महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 625 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: February 28, 2021 13:28 IST2021-02-28T13:28:43+5:302021-02-28T13:28:43+5:30

Maharashtra: 625 new cases of Kovid-19 in Thane, five more patients died | महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 625 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 625 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत

‍ठाणे, 28 फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 625 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,64,250 हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को सामने आए इन नए मामलों के अलावा जिले में महामारी से पांच और मरीजों की मौत भी हुई जिसके बाद यहां इस संक्रामक रोग से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,268 हो गई।

उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.37 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,52,029 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और स्वास्थ होने की दर 95.38 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी कोविड-19 के 5953 मरीज उपचाराधीन हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,906 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1205 हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 625 new cases of Kovid-19 in Thane, five more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे