महाराष्ट्र: कोविड-19 के 56 मरीजों को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, अस्पताल कर्मियों ने तालियां बजाकर की विदाई

By भाषा | Updated: May 2, 2020 19:44 IST2020-05-02T19:24:53+5:302020-05-02T19:44:29+5:30

Maharashtra: 56 patients of Kovid-19 got discharged from hospital, hospital workers farewell with applause | महाराष्ट्र: कोविड-19 के 56 मरीजों को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, अस्पताल कर्मियों ने तालियां बजाकर की विदाई

महाराष्ट्र: कोविड-19 के 56 मरीजों को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, अस्पताल कर्मियों ने तालियां बजाकर की विदाई

Highlightsविधायाक गीता जैन ने कह कि राज्य में शायद यह पहली बार है कि कोविड-19 के इतने मरीजों को एक बाद में छुट्टी दी गयी है। इस टाउनशिप में कुल 161 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मीरा भयंदर टाउनशिप में एक सरकारी अस्पताल से तीन वर्षीय एक बच्ची समेत कोविड-19 के 56 मरीजों को स्वस्थ हो जाने के बाद छुट्टी दी गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डॉक्टरों समेत अस्पताल के कर्मियों ने उनके लिए तालियां बजायीं और उन्हें खुशी खुशी घर विदा किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार इस टाउनशिप में कुल 161 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें से 41 को दो-तीन दिन पहले छुट्टी दी गयी थी। शनिवार को 56 अन्य को उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण मिट जाने की पुष्टि हो जाने के बाद छुट्ट दी गयी।’’


प्रभारी अधिकारी डॉ. बी डी आरसुलकर ने बताया कि शनिवार को 56 मरीजों को छुट्टी दी गयी और उनमें सबसे कम उम्र की मरीज तीन साल की एक बच्ची थी तथा तीन व्यक्ति 70 साल से अधिक उम्र के हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ 60 अन्य का इलाज चल रहा है। टाउनशिप में तीन मरीजों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गयी है। ’’ मीरा भयंकर के निगम आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने कहा, ‘‘ प्रशासन टाउनशिप में पिछले 12 दिनों से पूर्ण लॉकडाउन लगे रहने के कारण इस वायरस को फैलने से रोक सका। केवल दवा की दुकानें खुली हैं और दवा आपूर्ति की जा रही है।’’

विधायाक गीता जैन ने कह कि राज्य में शायद यह पहली बार है कि कोविड-19 के इतने मरीजों को एक बाद में छुट्टी दी गयी है।

Web Title: Maharashtra: 56 patients of Kovid-19 got discharged from hospital, hospital workers farewell with applause

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे