महाराष्ट्र: पालघर भीड़ हत्या मामले में 47 आरोपियों को मिली जमानत

By भाषा | Updated: December 7, 2020 15:41 IST2020-12-07T15:41:54+5:302020-12-07T15:41:54+5:30

Maharashtra: 47 accused get bail in Palghar mob murder case | महाराष्ट्र: पालघर भीड़ हत्या मामले में 47 आरोपियों को मिली जमानत

महाराष्ट्र: पालघर भीड़ हत्या मामले में 47 आरोपियों को मिली जमानत

ठाणे, सात दिसंबर ठाणे की एक अदालत ने सोमवार को पालघर भीड़ हत्या मामले में गिरफ्तार 47 लोगों को जमानत दे दी।

जिला न्यायाधीश पी पी जाधव ने आदेश दिया कि आरोपियों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये की जमानत राशि पर रिहा किया जाए।

पिछले महीने अदालत ने इस मामले में चार आरोपियों को जमानत दे दी थी।

इस मामले में अब तक करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आवेदकों की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता अमृत अधिकारी और अतुल पाटिल ने अदालत में पेश होकर कहा कि इस घटना में उनके मुवक्किलों की कोई भूमिका नहीं थी और पुलिस ने उन्हें महज संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के गढ़चिरौली में 16 अप्रैल, 2020 को उग्र भीड़ ने दो साधुओं महाराज कल्पवृक्ष गिरि (70), सुशीलगिरि महाराज 30) और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगडे (30) को पीट-पीटकर मार डाला था।

महाराष्ट्र पुलिस की सीआईडी (अपराध) ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 47 accused get bail in Palghar mob murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे