पालघर, 26 दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू तहसील में एक पिक-अप वैन (आम तौर पर माल ढोने के लिये इस्तेमाल होने वाली गाड़ी) पलटने से उसमें सवार 33 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे इन लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है।
कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को सारानी मार्ग के करीब की है। उन्होंने बताया कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
कासा जन स्वास्थ्य केंद्र (पीएसची) के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घायलों में से बच्चों समेत कम से कम छह लोगों को ठाणे के सरकारी अस्पताल और पड़ोसी गुजरात के वापी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वैन का चालक फरार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।