महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले , पांच और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 16, 2021 11:07 IST2021-09-16T11:07:24+5:302021-09-16T11:07:24+5:30

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले , पांच और लोगों की मौत
ठाणे,16 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले सामने आने से जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,55,368 हो गए।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के ये मामले बुधवार को सामने आए। संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या11,359 हो गई। यहां संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,35,211 हो गए हैं और मृतक संख्या 3,273 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।