महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले, छह लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 14, 2021 13:33 IST2021-03-14T13:33:42+5:302021-03-14T13:33:42+5:30

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले, छह लोगों की मौत
ठाणे,14 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,452 हो गई।
अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मामले शनिवार को सामने आए।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से जिले में छह और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक 6,332 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।
अधिकारी के मुताबिक ठाणे जिले में कोविड-19 से मृत्युदर 2.30 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 2,60,223 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 94.47 प्रतिशत है।
अधिकारी के मुताबिक ठाणे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,897 है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अबतक 46,618 लोग कोविड-19 की चपेट में आए हैं और 1,207 मरीजों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।