चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में महापंचायत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 23:03 IST2021-08-05T23:03:16+5:302021-08-05T23:03:16+5:30

Mahapanchayat in Badrinath for the demand to start Chardham Yatra | चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में महापंचायत

चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में महापंचायत

गोपेश्वर (उत्तराखंड), पांच अगस्त चारधाम यात्रा से जुडे लोगों ने बृहस्पतिवार को बदरीनाथ में यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर महापंचायत आयोजित की ।

एक मत से यात्रा शुरू करने की मांग करते हुए महापंचायत में विभिन्न पक्षों के लोगों ने अपनी बात रखी और कहा कि दो साल से यात्रा बंद होने से व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है ।

महापंचायत के बाद स्थानीय लोगों, व्यापार मंडल, होटल व्यवसायियों और मंदिर से जुड़े तीर्थ—पुरोहितों ने साकेत चौराहा से माणा चौराहा तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

महापंचायत में शामिल लोगों ने संवाददाताओं से कहा कि यात्रा बंद होने से युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और काम धंधा सब चौपट हो गया है । उन्होंने कहा कि बैंकों से ऋण लेने वालों को किश्त जमा करने के लिए लगातार नोटिस मिल रहे हैं, बिजली पानी के बिल लगातार आ रहे हैं लेकिन कमाई ठप होने पर इनका भुगतान नहीं हो पा रहा है और व्यापारियों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है ।

बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने चेतावनी दी कि यदि चारधाम यात्रा का संचालन जल्द शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मददेनजर चारधाम यात्र के संचालन पर रोक लगाई हुई है । राज्य सरकार ने इस रोक को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है जहां मामला सुनवाई के लिए लंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahapanchayat in Badrinath for the demand to start Chardham Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे