लखनऊ, 18 नवंबर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में सुधार हो रहा है।
लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में 'संतोषजनक' सुधार हुआ है।
उन्होंने बताया कि महंत को ‘क्रिटिकल केयर’ विशेषज्ञों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।
गौरतलब है कि महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर गत नौ नवंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।