मद्रास उच्च न्यायालय ने कोयंबटूर दक्षिण सीट पर पुन: मतगणना कराने से संबंधित याचिका खारिज की
By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:30 IST2021-12-14T19:30:31+5:302021-12-14T19:30:31+5:30

मद्रास उच्च न्यायालय ने कोयंबटूर दक्षिण सीट पर पुन: मतगणना कराने से संबंधित याचिका खारिज की
चेन्नई, 14 दिसंबर मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक याचिका खारिज कर दिया, जिसमें छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु की कोयंबटूर दक्षिण सीट पर डाले गए मतों की दोबारा गिनती कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार वी. श्रीनिवासन को विजय निर्वाचित घोषित किया गया था।
न्यायमूर्ति वी. भारतीदासन ने आज याचिकाकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार के. रघुल गांधी के आरोपों को अस्पष्ट बताते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी। न्यायाधीश ने कहा कि याचिका के साथ कोई महत्वपूर्ण सामग्री पेश नहीं की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।