भोपाल: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश के 19 ज़िलों में कहा है कि आगामी 24 घंटों में भारी से अति वर्षा कि चेतावनी दीं है . इसके साथ ही राज्य के पाँच संभागों के सभी ज़िलों के साथ ही तीन अन्य ज़िलों में कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी भी दी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, सागर, भोपाल व होशंगाबाद संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर उज्जैन, इंदौर संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर रीवा, शहडोल, ग्वालिय व चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई. बीते 24 घंटोंं में राज्य के मझोली में 8, करेली में 7, वारासिवनी, परसिआ, केवलारी में 6 सेमी बरसात हुई.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद व ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही रीवा, उज्जैन, इंदौर संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर व टीकमगढ़ जिलो में कहीं-कहीं भारी वर्षा से अति भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद, चंबल, ग्वालियर व शहडोल संभागों के जिलों में व सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.