मौसम अलर्टः एमपी के कई जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 15, 2020 17:55 IST2020-06-15T17:55:02+5:302020-06-15T17:55:02+5:30
सागर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांसा गाँव में बनाया गया पंडाल बारिश और हवा में उड़ गया. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को को अपना दौरा रद्द करना पड़ा.

सतना, घनसौर, चौरई, अमरपाटन, बिछुआ, अमरपुर, चांद में 3 सेमी बरसात दर्ज की गई. (file photo)
भोपालः मानसून ने आज राजधानी भोपाल समेत आसपास के जिलों में आमद दे दी. आज दोपहर बाद भोपाल में तेज हवा के साथ झमाझम बरसात हुई.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी कर चेतावरी जारी की है. सागर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांसा गाँव में बनाया गया पंडाल बारिश और हवा में उड़ गया. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को को अपना दौरा रद्द करना पड़ा.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभागों के कुछ हिस्सों में आ चुका है. जिसकी उत्तरी सीमा सूरत, नादूरबार, बैतूल, सिवनी, पेड्रारोड़, अंबिकापुर, गया, पटना से होकर गुजर रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर इंदौर, उज्जैन होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों क जिलों में कुछ स्थानों पर व सागर, चंबल एवं ग्वालियर संंभागों के जिलों में वर्षा दर्ज की गई.
बीते 24 घंटों में मेंहदवानी में 7, कोतमा, देपालपुर में 6, पांढुर्ना, रामपुरबाघेलान, अमरवाड़ा, लटेरी में 5, बाजाग, केवलारी, मोहखेड़ा, छिंदवाड़ा, देवरी, गौतमपुरा, सोनकच्छ, सांवेर में 4, बदनावर, खकनार, अलीरापुर, उज्जैन, मोमनबड़ोदिया, नैनपुर, सतना, घनसौर, चौरई, अमरपाटन, बिछुआ, अमरपुर, चांद में 3 सेमी बरसात दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य के शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद एवं इंदौर, संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर रीवा, सागर, उज्जैन एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं बरसात हो सकती है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग के येलो अलर्ट जारी करते हुुए कहा है कि अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, धार जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है. इसके साथ ही अल्कालिक तेज हवा भी चल सकती है.
