मध्य प्रदेश : शराब पीने से दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:24 IST2021-11-01T16:24:23+5:302021-11-01T16:24:23+5:30

Madhya Pradesh: Two people died after drinking alcohol | मध्य प्रदेश : शराब पीने से दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश : शराब पीने से दो लोगों की मौत

छतरपुर (मध्य प्रदेश), एक नवंबर छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना इलाके के गुरसारी गाँव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से दो लोगों की रविवार शाम मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने सोमवार को बताया कि पहली नजर में मौत का कारण अत्यधिक शराब पीना भी हो सकता है।

मृतक के परिजन सरदार सिंह यादव ने बताया कि रविवार की शाम गुरसारी गाँव के राजेंद्र राजपूत (35) और मूरत सिंह यादव (24) ने शराब पी, जिसके कुछ ही देर बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए हम पास के ही एक अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।’’

यादव ने बताया कि बाद में दोनों शवों को लेकर मृतक के परिजन गढ़ी मलहरा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

नौगांव के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कमल कुमार जैन ने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे प्रारंभिक तौर पर दोनों की मौत अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के कारण हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Two people died after drinking alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे