मध्य प्रदेश : युवक की डंडों से बेरहमी से पिटाई करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 21, 2021 16:50 IST2021-09-21T16:50:48+5:302021-09-21T16:50:48+5:30

Madhya Pradesh: Two people arrested for brutally thrashing youth with sticks | मध्य प्रदेश : युवक की डंडों से बेरहमी से पिटाई करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : युवक की डंडों से बेरहमी से पिटाई करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

रीवा (मप्र), 21 सितंबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बलराम यादव (28) नामक युवक के गले में बेल्ट बांधकर डंडों से उसकी पिटाई करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया था, जिनमें से एक अभी भी फरार है।

बलराम जबरन वसूली करने के मामले में हाल में जेल से छूटकर आया था और आरोप है कि जेल से रिहा होने के दूसरे दिन ही उसने एक लड़की से छेड़छाड़ की। वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाला है और मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर एक ढाबा चलाता है।

रीवा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर हनुमना पुलिस थाना इलाके के अर्जुनपुर पैकान गांव में उसकी हाल में पिटाई की गई थी और सोमवार को सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

हनुमना पुलिस थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया, ‘‘बलराम यादव की पिटाई करने के मामले में दो आरोपियों विपिन सिंह एवं गब्बर सिंह (दोनों निवासी अर्जुनपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दीपक तिवारी की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ हनुमना पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Two people arrested for brutally thrashing youth with sticks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे