शिवराज ने कहा- दुराचार के बाद बेटियों की हत्याओं की घटना हैं अनेक, जिससे तड़प उठती है अंतरात्मा, दरिंदों को छोड़ेंगे नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2019 20:42 IST2019-07-17T20:41:58+5:302019-07-17T20:42:31+5:30
भोपाल के रोशनपुरा में बेटी बचाओ अभियान समिति द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुराचार के बाद मासूम बेटियों की हत्या की घटना एक नहीं अनेक हैं.

File Photo
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुराचार के बाद मासूम बेटियों की हत्या की घटना एक नहीं अनेक हैं. जब ऐसी घटना देखता हूं, तो अंतरात्मा तड़प उठती है. मध्यप्रदेश में कहीं भी बेटियों के साथ अनहोनी होगी, तो बेटी बचाओ अभियान उनके साथ खड़ा होगा. दरिंदों को नहीं छोड़ेंगे, अच्छे लोग ज्यादा और बुरे लोग कम हैं.
भोपाल के रोशनपुरा में बेटी बचाओ अभियान समिति द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुराचार के बाद मासूम बेटियों की हत्या की घटना एक नहीं अनेक हैं. अंतरात्मा तड़प उठती है, जब ऐसी घटना देखते हैं.
भोपाल के मनुआभान की टेकरी पर बेटी के साथ जो कुछ हुआ, इतने जख्म उस बेटी को दिये, इतने निशान चोटों के, उसका शरीर कई जगहों से टूटा हुआ, कैसे निर्दयी और राक्षस हैं, इन्हें राक्षस कहना भी राक्षसों का अपमान है. राक्षस भी ऐसी हरकत नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कब तक बेटियां अपना सम्मान बचाने के लिए जलती रहेंगी, यह क्या हो रहा है? कहां खो गई मानवता, कहां चली गई सरकार, क्या कर रही है पुलिस? बेटी बचाओ अभियान सरकार और पुलिस के खिलाफ नहीं, बल्कि हम सब मिलकर ऐसा समाज बनाना चाहते हैं, जिसमें बेटियां सुरक्षित हों.
चौहान ने कहा कि संगठन की ताकत देखिए, परसों हमने घोषणा की कि कल इस मामले के विरूद्ध धरना देंगे, तो कल शाम को चालान पेश कर दिया गया. यह बेटी बचाओ अभियान की ताकत है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी बेटियों के साथ अनहोनी होगी, तो बेटी बचाओ अभियान उनके साथ खड़ा होगा. दरिंदों को नहीं छोड़ेंगे. अच्छे लोग ज्यादा और बुरे लोग कम हैं. विधानसभा में भी हमने पूरी ताकत के साथ यह मामला उठाया है और आगे भी लगातार इस लड़ाई को जारी रखेंगे.