मध्य प्रदेश को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भेजे गए 100 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:21 IST2021-05-19T18:21:32+5:302021-05-19T18:21:32+5:30

Madhya Pradesh receives 100 oxygen concentrators sent by World Health Organization | मध्य प्रदेश को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भेजे गए 100 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए

मध्य प्रदेश को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भेजे गए 100 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए

भोपाल, 19 मई कोरोना वायरस की महामारी के बीच मध्य प्रदेश को बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से भेजे गए 100 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए।

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ के सहयोग से प्राप्त इन ऑक्सीजन सांद्रकों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में वितरित किया जायेगा।’’

उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों को डब्ल्यूएचओ के माध्यम से 4,000 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए हैं। ये ऑक्सीजन सांद्रक मरीजों के इलाज के लिये उपयोगी साबित होंगे।

सारंग ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है। उसी का नतीजा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर में कमी और ठीक होने की दर में बढ़ोत्तरी हुई है। जनता के आत्म-अनुशासन से प्रदेश का स्थान कोरोना के आकड़ों में नीचे आया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की प्रशंसा की है।

इस मौके पर भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, डब्ल्यूएचओ के स्टेट टीम लीडर डॉ. अभिषेक जैन और डॉ. जतिन ठक्कर मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh receives 100 oxygen concentrators sent by World Health Organization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे