लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में बिजली गुल

By भाषा | Updated: August 20, 2019 19:40 IST

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बत्ती गुल होने पर प्रदेश में हो रही बार-बार बिजली कटौती की याद दिलाये जाने पर सिंह ने संवाददाताओं को कहा, ‘‘बिजली गई और आ भी तो गई। हो सकता है कि इसमें भी किसी की साजिश हो।’’

Open in App

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में ही मंगलवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अचानक बीच में बिजली गुल हो गई, जिससे वह कुछ पलों के लिए असहज हो गये। इस प्रेस कांफ्रेंस में वह राज्य सरकार की बिजली क्षेत्र में पिछले आठ महीनों में की गई उपलब्धियों एवं सौगातों पर चर्चा कर रहे थे। हालांकि, बिजली करीब एक मिनट के लिए गई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बत्ती गुल होने पर प्रदेश में हो रही बार-बार बिजली कटौती की याद दिलाये जाने पर सिंह ने संवाददाताओं को कहा, ‘‘बिजली गई और आ भी तो गई। हो सकता है कि इसमें भी किसी की साजिश हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कटौती हो रही होती तो एक मिनट में नहीं आती। एक मिनट के अंदर आ गई।’’ जब उनसे सवाल किया गया कि आप पता लगा लीजिए कि किसने यह बिजली काटी है, तो इस पर सिंह ने कहा, ‘‘मैंने साजिश का खुला आरोप नहीं लगाया है। मैंने कहा कि हो सकती है।’’ हालांकि, बिजली गुल हो जाने के दौरान उन्होंने अंधेरे में ही अपनी प्रेस कांफ्रेंस जारी रखी।

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता 15 साल बाद फिर से आने के बाद प्रदेश के बिजली उपभोक्ता बिजली बार-बार चली जाने से परेशान हैं। इस पर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा के नेता जानबूझ कर बिजली कटौती करा रहे हैं।

इसके अलावा, कांग्रेस यह भी कह चुकी है कि भोपाल के बड़े तालाब से लगे इलाकों की लाइनों पर चमगादड़ों के कारण फाल्ट हो रहा है, तो कभी गिलहरी से फाल्ट होता है।

विद्युत क्षेत्र में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार की उपलब्धियों एवं सौगातों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हर माह औसतन 150 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 100 यूनिट बिजली एक रुपये प्रति यूनिट की दर से देगी। बाकी 101 से 150 यूनिट का चार्ज वर्तमान में प्रचलित बिजली की दरों के अनुसार लिया जाएगा। इससे 150 यूनिट खर्च करने वाले परिवार को प्रतिवर्ष 6,336 रुपये बचत की सौगात हमारी सरकार देने जा रही है।

उन्होंने साफ किया कि 150 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को वर्तमान में प्रचलित बिजली की दरों के अनुसार ही बिल का भुगतान करना होगा। उन्हें कोई रियायत नहीं दी जाएगी। सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कुल 1.15 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिसमें से 150 यूनिट बिजली खपत करने वाले एक करोड़ दो हजार उपभोक्ता हैं यानी इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 90 प्रतिशत से अधिक घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। 

टॅग्स :मध्य प्रदेशकांग्रेसकमलनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास