मध्यप्रदेश: फेसबुक पर युवक ने अपने गांव को बताया मिनी पाकिस्तान, स्थानीय लोगों ने पुलिस में दर्ज की शिकायत, गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 2, 2021 10:31 IST2021-07-02T09:05:29+5:302021-07-02T10:31:38+5:30

मध्यप्रदेश के अमरेती गांव में एक युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट पर अपने गांव को मिनी पाकिस्तान कहना भारी पड़ गया । हालांकि आरोपी ने कहा कि ऐसा उसने जानबूझकर नहीं किया बल्कि आसपास के गांव वाले उनके गांव को मिनी पाकिस्तान कहकर बुलाते हैं

madhya pradesh man calls his village mini pakistan on facebook arrested by mp police | मध्यप्रदेश: फेसबुक पर युवक ने अपने गांव को बताया मिनी पाकिस्तान, स्थानीय लोगों ने पुलिस में दर्ज की शिकायत, गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमध्यप्रदेश के अमरेती गांव में युवक ने अपने गांव को बताया मिनी पाकिस्तानपुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तारअबरार खान ने कहा कि ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया

भोपाल : मध्यप्रदेश के रीवा जिला के गुरह इलाके में एक फेसबुक पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। यहां एक शख्स को अपने गांव को मिनी पाकिस्तान कहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 32 वर्षीय अबरार खान को अपनी एक पोस्ट में गांव के लिए ऐसा कहने के बाद पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। 

सूत्रों के अनुसार, आरोपी अबरार खान ने फेसबुक पर अपने गांव की तस्वीर पोस्ट की थी। जिसका शीर्षक था अमरेती देखें- ‘एक छोटा पाकिस्तान‘ सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल होने के बाद आसपास के गांव के स्थानीय लोगों और राजनेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अबरार ओमान के तेल क्षेत्र में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण अपने गांव लौट आया ।

पूछताछ के दौरान खान ने कहा कि अचानक ही ऐसा कैप्शन दे दिया था, क्योंकि पड़ोसी गांव के लोग उनके मुस्लिम बहुल गांव को मिनी पाकिस्तान के रूप में ताना मारते थे। दरअसल अमरेती गांव रीवा जिले के मुस्लिम बहुल गांव में से एक है।

सिविल लाइन पुलिस निरीक्षक ओंकार तिवारी ने कहा कि आरोपी अबरार खान पर आईपीसी की धारा 153 और धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने और उनकी पोस्ट को लाइक करने वाले लोगों के विवरण की जांच करने की चेतावनी दी है। 

ऐसा ही मामला मई में सामने आया था। जब यूपी के अमेठी में ग्राम प्रधान को विजय जुलूस निकालते समय नया पाकिस्तान का वादा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । आरोपी की पहचान इमरान खान के रूप में हुई थी, जो अमेठी के रामगंज क्षेत्र के मंगरा गांव से ग्राम प्रधान चुना गया था ।

Web Title: madhya pradesh man calls his village mini pakistan on facebook arrested by mp police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे