मध्य प्रदेश : झाबुआ जिले में आदिवासी सहकारी समिति के प्रबंधक के परिसरों पर लोकायुक्त पुलिस का छापा

By भाषा | Updated: September 16, 2021 16:43 IST2021-09-16T16:43:39+5:302021-09-16T16:43:39+5:30

Madhya Pradesh: Lokayukta police raid on the premises of the manager of tribal cooperative society in Jhabua district | मध्य प्रदेश : झाबुआ जिले में आदिवासी सहकारी समिति के प्रबंधक के परिसरों पर लोकायुक्त पुलिस का छापा

मध्य प्रदेश : झाबुआ जिले में आदिवासी सहकारी समिति के प्रबंधक के परिसरों पर लोकायुक्त पुलिस का छापा

झाबुआ (मध्य प्रदेश), 16 सितंबर लोकायुक्त पुलिस ने बृहस्पतिवार को राज्य के झाबुआ और रतलाम जिलों में एक आदिवासी सहकारी समिति के प्रबंधक के कई परिसरों पर छापा मारा।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने आज बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रबंधक भरत सिंह हाड़ा के झाबुआ स्थित तीन मकानों और रतलाम में एक परिसर पर छापा मारा गया।

अधिकारी ने बताया कि छापे में दल को हाड़ा के छह मकान, एक कृषि भूमि, एक पुश्तैनी मकान, 20 लाख रुपए नकद, 25 तोला सोने के गहने, एक किलो चांदी, दो चारपहिया वाहन और चार दो पहिया वाहनों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि हाड़ा की कुल संपति आय के ज्ञात स्रोतों से काफी अधिक है। इस संपत्ति की कीमत का आकलन किया जा रहा है।

डीएसपी ने बताया कि छापे के वक्त हाड़ा अपने घर पर नहीं थे। लोकायुक्त पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Lokayukta police raid on the premises of the manager of tribal cooperative society in Jhabua district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे