मध्य प्रदेश : भाजयुमो के स्थानीय नेता पर बलात्कार एवं पैसे ऐंठने का आरोप, संगठन ने पद से हटाया

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:34 IST2021-03-30T20:34:13+5:302021-03-30T20:34:13+5:30

Madhya Pradesh: Local leader of BJYM accused of rape and extortion, organization removed from post | मध्य प्रदेश : भाजयुमो के स्थानीय नेता पर बलात्कार एवं पैसे ऐंठने का आरोप, संगठन ने पद से हटाया

मध्य प्रदेश : भाजयुमो के स्थानीय नेता पर बलात्कार एवं पैसे ऐंठने का आरोप, संगठन ने पद से हटाया

जबलपुर (मध्य प्रदेश), 30 मार्च भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता राजेश श्रीवास्तव के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर बलात्कार करने एवं ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला दर्ज किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए भाजयुमो ने मामला दर्ज होने के चार दिन बाद मंगलवार को श्रीवास्तव को भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष के पद से हटा दिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) दीपक मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर राजेश श्रीवास्तव के खिलाफ बलात्कार करने एवं ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला 26 मार्च को दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि महिला ने दावा किया है कि राजेश श्रीवास्तव ने उसे शरबत में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाया और उसके बाद उसक साथ बलात्कार किया।

मिश्रा ने बताया कि मामला यहां महिला थाना में दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि राजेश फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उसके परिवार के सदस्य भी घर में नहीं हैं।

इसी बीच, भाजयुमो जबलपुर के अध्यक्ष रणजीत पटेल ने कहा, ‘‘बलात्कार एवं पैसे ऐंठने का मामला दर्ज होने के बाद राजेश श्रीवास्तव को भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष के पद से हटा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Local leader of BJYM accused of rape and extortion, organization removed from post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे