मध्य प्रदेश : जनपद पंचायत सीईओ राजेश बाहेती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: June 28, 2021 13:48 IST2021-06-28T13:48:25+5:302021-06-28T13:48:25+5:30

Madhya Pradesh: Janpad Panchayat CEO Rajesh Baheti commits suicide by hanging | मध्य प्रदेश : जनपद पंचायत सीईओ राजेश बाहेती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश : जनपद पंचायत सीईओ राजेश बाहेती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खरगोन (मध्य प्रदेश), 28 जून मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश बाहेती (54) ने अपने सरकारी आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम पांच बजे से राजेश बाहेती के इंदौर निवासी परिजन उन्हें फोन लगा रहे थे, जब देर रात तक उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया तो उसके परिजन ने कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी सरकारी आवास पर पहुंचे तो वहां उन्होंने बाहेती को फंदे से लटका पाया।

चौहान ने बताया कि कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बाहेती अपने सरकारी आवास में अकेले ही रहते थे, उनका परिवार इंदौर में रहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Janpad Panchayat CEO Rajesh Baheti commits suicide by hanging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे