मध्य प्रदेश: 'आश्रम' सेट पर हमले पर बोले गृहमंत्री, प्रशासन देखेगा स्क्रिप्ट तभी मिलेगी शूटिंग की मंजूरी

By विशाल कुमार | Published: October 25, 2021 02:54 PM2021-10-25T14:54:27+5:302021-10-25T14:57:06+5:30

रविवार शाम करीब 6 बजे बजरंग दल के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम भोपाल में वेबसीरीज आश्रम-3 के सेट में पथराव कर तोड़फोड़ की और इसके निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाते हुए स्याही फेंकी.

madhya-pradesh-home-minister-narottam-mishra-ashram-web-series-guidelines | मध्य प्रदेश: 'आश्रम' सेट पर हमले पर बोले गृहमंत्री, प्रशासन देखेगा स्क्रिप्ट तभी मिलेगी शूटिंग की मंजूरी

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. (फाइल फोटो)

Highlightsगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वह नए दिशानिर्देश बनाएंगे.प्रशासन द्वारा स्क्रिप्ट की मंजूरी दिए जाने के बाद ही प्रदेश में शूटिंग हो सकेगी.बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेबसीरीज आश्रम-3 के सेट में पथराव कर तोड़फोड़ की थी.

नई दिल्ली: बीते रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में वेबसीरीज आश्रम की शूटिंग के दौरान हुए विवाद के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वह नए दिशानिर्देश बनाएंगे जिसमें प्रशासन द्वारा स्क्रिप्ट की मंजूरी दिए जाने के बाद ही प्रदेश में शूटिंग हो सकेगी.

दरअसल, रविवार शाम करीब 6 बजे बजरंग दल के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम भोपाल में वेबसीरीज आश्रम-3 के सेट में पथराव कर तोड़फोड़ की और इसके निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाते हुए स्याही फेंकी.

पथराव में इस वेबसीरीज दल की दो बसों सहित कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. बजरंग दल ने आगे इस वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देने की धमकी भी दी है.

पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि हम एक स्थायी दिशानिर्देश जारी करेंगे. अगर कोई आपत्तिजनक दृश्य होगा तो पहले स्टोरी प्रशासन को देनी होगी और मंजूरी मिलने के बाद शूटिंग की जा सकेगी.

मंत्री ने आगे कहा कि आश्रम नाम पर हमें भी आपत्ति है. हमेशा हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य ही क्यों फिल्माते हो. अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माओ. गृहमंत्री ने उग्र विरोध प्रदर्शन करने की निंदा करते हुए कहा कि प्रकाश झा को भी विचार करना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ.

मिश्रा और पुलिस ने हिंसा करने के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है. इस मामले में अभिजीत, जीवन शर्मा, दिलीप और करण को गिरफ्तार किया है.

Web Title: madhya-pradesh-home-minister-narottam-mishra-ashram-web-series-guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे