लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: राजधानी के पास मिला अति कुपोषित 4 साल का बच्चा, वजन 3 किलो, सरकार बीजेपी पर फोड़ रही ठीकरा

By राजेंद्र पाराशर | Updated: June 20, 2019 18:32 IST

राजधानी से 50 किलोमीटर दूर बैरसिया के जूनापानी रुनाहा गांव में चार साल का एक अतिकुपोषित बच्चा मिला है. उसका वजन महज तीन किलो हैं, जो एक साल के बच्चे से भी कम है. इस मामले के सामने आने के कुछ दिन पहले ही राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बैरसिया क्षेत्र की आंगनबाड़ियों का निरीक्षण किया था.

Open in App

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक ग्राम जूनापानी रुनाहा में एक 4 साल के बच्चा कुपोषित मिला. इस बालक का वजन 3 किलो है. आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने उसे अतिकुपोषित बच्चों की श्रेणी में रखा है. मामले की जानकारी मिलने पर बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों को बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं.

महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी रामगोपाल यादव ने कहा- हमने एक साल पहले बच्चे को एनआरसी में भर्ती कराया था. बच्चे के परिजन ही उसे अस्पताल में भर्ती नहीं करना चाहते तो कोई क्या कर सकता है. सीएमएचओ ने भी बच्चे का इलाज करने की कोशिश की लेकिन उसके परिजन तैयार नहीं हुए. राज्य सरकार पोषण आहार प्लांट शुरू न कर निजी कंपनियों पर भरोसा जता रही है. धार और होशंगाबाद के प्लांट मार्च में शुरू होने थे, लेकिन शुरू नहीं हो सके. अब नई डेडलाइन जुलाई में बताई जा रही है.

यहां उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने खुद बैरसिया क्षेत्र की आंगनबाड़ियों का निरीक्षण पिछले दिनों किया था. इस दौरान यह मामला सामने नहीं आया. आज जब यह मामला सामने आया है तो विभाग भी सक्रिय हुआ है. इसे लेकर अब मंत्री ने डीपीओ, परियोजना अधिकारी को काफी कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि कोई बच्चा कुपोषित नहीं मिलना चाहिए. अगर कुपोषित बच्चा मिला तो कड़ी कार्रवाई होगी.

भाजपा द्वारा फैलाए कूड़ा-करकट की सफाई में लगेगा वक्त

राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने इस मामले को लेकर भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले ही भाजपा सरकार ने जो कूड़ा-करकट फैला कर रखा है, उसे हटाने में वक्त तो लगेगा. उन्होंने बताया कि वे बैरसिया गई थी, वहां पर उन्होंने निरीक्षण किया है. उन्होंने इस बात का दावा किया कि अगले 6 महीने में प्रदेश में कोई बच्चा कुपोषित नहीं मिलेगा।

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालchildकमलनाथशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत