नयी दिल्ली, 17 जुलाई मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और भूपेंद्र यादव ने शनिवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
उन्होंने उपराष्ट्रपति से अलग-अलग मुलाकात की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने उनकी बैठकों की तस्वीरें ट्वीट कीं।
प्रधान ने हाल में शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला जबकि मंडाविया ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री का प्रभार संभाला। यादव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री बनाए गए हैं। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हाल में बड़ा फेरबदल किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।