मध्य प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए कार्यबल गठित करने का फैसला किया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:23 IST2021-08-06T19:23:31+5:302021-08-06T19:23:31+5:30

Madhya Pradesh government decided to constitute a task force to provide relief to the flood affected | मध्य प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए कार्यबल गठित करने का फैसला किया

मध्य प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए कार्यबल गठित करने का फैसला किया

भोपाल, छह अगस्त मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्यबल (टास्क फोर्स) गठित करने और प्रति परिवार 50 किलोग्राम अतिरिक्त अनाज देने के साथ छह हजार रुपये (मकान किराया या मरम्मत के लिए)की तत्काल सहायता देने का फैसला किया है।

सरकार ने इसके अलावा क्षतिग्रस्त मकानों के पुननिर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये तथा प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया है।

प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के अनेक निर्णय लिए गए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में ऐसी तबाही नहीं देखी है।

चौहान ने कहा कि लोगों को राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यो के बेहतर समन्वय व क्रियान्वयन के लिए 11 विभागों को शामिल कर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पैकेज की घोषणा की जाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आश्वासन दिया है कि लोगों को राहत पहुंचाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ सरकार ने प्रभावितों को 6,000 रुपये की तत्काल सहायता, प्रति परिवार 50 किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न, प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रभावित व्यक्तियों को उनके घरों के पुननिर्माण के लिए 1.20 लाख रुपसये की सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने बताया कि बाढ़ से व्यक्तिगत नुकसान के अलावा मवेशी भी बह गए तथा बिजली की लाइन, खंबे और ट्रांसफार्मर सहित बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। बैठक में मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी बचाने पर संतोष व्यक्त किया।

चौहान ने यह भी कहा कि प्रारंभिक सर्वेक्षण के बाद एक रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी और बाद में विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से शिवपुरी, श्योपुर, गुना, दतिया, ग्वालियर, भिंड और मुरैना जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ से लोगों को बचाने में प्रदेश सरकार की सहायता करने के लिए सेना और अन्य आपदा मोचन बलों का भी धन्यवाद दिया।

ग्वालियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक बाढ़ से प्रभावित ग्वालियर और चंबल संभाग में 12 लोगों की जान चली गई और 30,790 से अधिक लोगों को बचा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि लगभग छह हजार लोग 126 राहत शिविरों में रह रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh government decided to constitute a task force to provide relief to the flood affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे