महामारी के दौरान अनाथ हुए 1001 बच्चों की अभिभावक बनी मध्य प्रदेश सरकार
By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:10 IST2021-08-11T19:10:16+5:302021-08-11T19:10:16+5:30

महामारी के दौरान अनाथ हुए 1001 बच्चों की अभिभावक बनी मध्य प्रदेश सरकार
भोपाल, 11 अगस्त मध्य प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खोकर अनाथ हुए बच्चों की अभिभावक बन गई है। सरकार की एक विशेष योजना से अब तक ऐसे 1,001 बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं।
प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 महामारी से माता-पिता दोनों को खो देने वाले बच्चों की देखभाल के लिए मई में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना शुरू की थी।
अधिकारी ने बताया कि इस योजना में पात्र बच्चों को वित्तीय एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा, सरकार इन बच्चों की शिक्षा का भी ध्यान रखती है। उन्होंने कहा, ‘‘अब तक प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 34 जिलों के 1,001 बच्चों को इस योजना में शामिल किया गया है।’’
इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र बच्चे को पांच हजार रुपए की मासिक सहायता बच्चे और उसके वर्तमान अभिभावक के संयुक्त खाते में जमा की जाती है। 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद पैसा सीधे लाभार्थी बच्चे के खाते में जमा किया जाएगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र बच्चों को मासिक राशन भी दिया जाता है।
अधिकारी ने कहा कि ये बच्चे स्कूलों और कॉलेजों सहित सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा पाने के भी हकदार हैं, जहां वे इंजीनियरिंग, मेडिकल और कानून की शिक्षा भी ले सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।