मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 150 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 26, 2018 20:10 IST2018-10-26T20:10:55+5:302018-10-26T20:10:55+5:30

कांग्रेस में अब तक जिन नामों पर सहमति बनी है उनमें अधिकांश वर्तमान विधायक हैं इसके साथ ही उन पूर्व प्रत्याशियों को भी इसमें जगह दी गई है जो 3 हजार से कम मतों से 2013 का चुनाव हारे थे।

Madhya Pradesh Elections 2018: Big announcement of Congress, names of 150 candidates | मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 150 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने लगभग डेढ़ सौ नाम तय कर लिए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की यह बैठक कल 26 अक्तूबर तक चलेगी। तब तक राज्य के लगभग सभी 230 नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी अपनी राय तैयार कर लेगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया फिरहाल दिल्ली में ही हैं।

कांग्रेस नेतृत्व से जुड़े सूत्रों के अनुसार 27 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी इसमें स्क्रीनिंग कमेटी यानी कि छानबीन समिति के द्वारा तय किए गए नामों पर विचार किया जाएगा। इसी रोज या इसके अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठकर सूची को अंतिम स्वरूप देंगे।



सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व ने एक अलग से सर्वेक्षण करा रखा है इस सर्वेक्षण का मिलान स्क्रीनिंग कमेटी की लिस्ट और सीईसी की सिफारिशों से किया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया से मशविरा कर सूची को अंतिम रूप देंगे।इस तरह कांग्रेस की सूची राहुल गांधी के दौरे के साथ ही या उसके बाद आना प्रारंभ हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस में अब तक जिन नामों पर सहमति बनी है उनमें अधिकांश वर्तमान विधायक हैं इसके साथ ही उन पूर्व प्रत्याशियों को भी इसमें जगह दी गई है जो 3 हजार से कम मतों से 2013 का चुनाव हारे थे। इसके साथ ही पिछले चुनाव से लेकर अब तक मैदान में सक्रिय रहने वाले 2013 के चुनाव में पराजित कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों को जगह दी गई है। इनमें सांची के डॉ। प्रभुराम चौधरी और सुरखी के गोविंदसिंह जैसे कुछ लोग हैं। पूर्व सांसदों डॉ विजयलक्ष्मी साधो के साथ-साथ सज्जन सिंह वर्मा को भी कांग्रेस नेतृत्व ने इस बार चुनाव मैदान में उतरने के लिए सहमति व्यक्त कर दी है।

Web Title: Madhya Pradesh Elections 2018: Big announcement of Congress, names of 150 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे