मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस पर राज्य के विकास को 50 सालों तक रोकने का आरोप लगाया। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जो 50 वर्षों में नहीं किया उसको शिवराज सरकार ने 15 वर्षों में पूरा करने का काम किया है। साथ ही उन्हों ने कहा कि कांग्रेस ने जो 70 सालों में नहीं किया उसे मोदी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में कर दिखाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 14 करोड़ लोन बिना गांरटी के मंजूर किए हैं। उसमें 70 फीसद वो लोग हैं, जिन्हें पहली बार बैंक से पैसा मिला है। वो आज अपने पैरों पर खड़े हुए हैं। वो दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। ये सुदूर इलाकों के नौजवानों के हाथों में ताकत देने का काम किया है। उन्होंने अपने उन पुराने वादों को फिर से दोहराया कि सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने को लेकर प्रतिबद्ध है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के सभी लोगों को 2022 तक पक्के मकान का वादा किया और साथ में ये भी कहा कि अभी तक इस योजना का लाभ 1 करोड़ 25 लाख लोगों को मिल चूका है।
पीएम मोदी ने कहा कि जिन सरकारों के चलते आपकी जवानी बर्बाद हो गई। क्या आप ऐसी सरकार को दोबारा लाना चाहेंगे? क्या आप अपने बच्चों की जिंदगी ऐसे लोगों के हाथों में देना चाहेंगे? क्या अंधेरा लाने वाली सरकार को दोबारा लाएंगे? कांग्रेस के जमाने में ग्रामीण मिट्टी से बनी सड़क से ज्यादा मांगने की हिम्मत करते नहीं थे। अब आदिवासी भाई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क और दो पट्टी वाली सड़कें मांगते हैं। जितना काम हमने 4 साल में किया है, उसे करने में कांग्रेस को 10 साल लगते।
झाबूआ में पीएम मोदी ने कही ये बातें-
प्रधानमंत्री ने गुजराती में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि, आज मैं अपने परिवार के बीच आया हूँ। सौभाग्य महसूस कर रहा हूं। ये धरती देवझिरी और कालिका मां की धरती है। ये चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में मध्य प्रदेश 15 सिंचाई प्रोजेक्ट को रोके क्यों रखा। हमने आते ही इसे चालू करा दिया है। कांग्रेस की चरित्र पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे। मगर कांग्रेस ने वोट ले लिया और सरकार बना ली, लेकिन लोन माफ करने के बजाय किसानों को जेल भेज रहे हैं।