लाइव न्यूज़ :

झज्जर में दमोह की 5 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या, सीएम चौहान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की बात

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: December 22, 2020 19:54 IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल हरियाणा के झज्जर में दमोह (म.प्र.) की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना अत्यंत दुखद है। बच्ची के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है और हम उनके साथ खड़े हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमैं इस विषय में हरियाणा के मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहा हूं।पुलिस टीम को हम झज्जर भेज रहे हैं वे वहां जाकर पीड़ित परिवार से बात करेंगे।तात्कालिक सहायता के रूप में चार लाख रुपये की राशि हम वहां भेज रहे हैं।

भोपालः हरियाणा में मध्य प्रदेश मूल की 5 वर्षीय मासूम बालिका की बलात्कार के बाद हत्या को म.प्र. सरकार ने गंभीरता से लिया है।

इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की। इसके साथ ही राज्य के एवं बड़े पुलिस अधिकारी को घटना स्थल पर हरियाण के झज्जर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि कल हरियाणा के झज्जर में मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले राज मिस्त्री की पांच वर्षीय बेटी के साथ बीते रविवार एक व्यक्ति ने बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। यह मामला आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उठा।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत हरियाणा के मुुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से फोन पर बात कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चौहान को बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए आर्थिक सहायता देने के साथ मध्यप्रदेश पुलिस से भी मामले की जांच कराने के निर्देश दिए है। दिल्ली में पदस्थ मध्यप्रदेश के एडीजी अनंत कुमार सिंह झज्जर पहुंच रहे है। उन्होंने निर्देश दिए है कि मध्य प्रदेश पुलिस भी इस मामले को गंभीर से तहकीकात करे।

क्या है मामला

म.प्र. की दमोह निवासी एक परिवार हरियाणा के झज्जर मेें राज मिस्त्री का काम करता  है। रविवार को परिवार की पांच साल की मासूम बच्ची का जन्मदिन था। आरोपी दरिंदा मासूम के घर आया फिर उसके पिता को बंधक बनाकर उसकी मां से छेड़छाड़ करने लगा। मां जब भागकर घर से बाहर निकल गई, तभी आरोपी मासूम को उठाकर अपने घर ले गया और दरिंदगी करने के बाद हत्या कर दी।

म.प्र.में खुलेंगे तीन नए विश्वविद्यालय

मध्य प्रदेश में तीन नए निजी विश्वविवद्यालय खुलेंगे। इसके साथ ही धर्म स्वातंत्र विधेयक को राज्य मंत्री की अगली बैठक मेें आगामी 26 दिसंबर को प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के दमोह, जबलपुर और इंदौर में एक-एक निजी यूनीवर्सिटी खोलने की अनुमति प्रदान की गई।

दमोह में एकलव्य इंदौर में अरविन्दो और जबलपुर में महाकौशल निजी विश्वविद्यालय को खोलने की अनुमति मंत्रिमंडल ने दी। बैठक में लव जिहाद रोकने के लिए लगाए जा रहे, धर्म स्वातंत्रण विधेयक को कुछ संशोधनों के साथ-साथ मंत्रिमंडल की 26 दिसंबर को होने वाली अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद यह विधेयक राज्य विधानसभा के 28 दिसंबर से होने वाले विधानसभा के शीत कालीन सत्र में पेश किया जाएगा।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीक्राइममध्य प्रदेशरेपहरियाणाशिवराज सिंह चौहानमनोहर लाल खट्टर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र