झज्जर में दमोह की 5 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या, सीएम चौहान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की बात
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: December 22, 2020 19:54 IST2020-12-22T19:52:54+5:302020-12-22T19:54:13+5:30
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल हरियाणा के झज्जर में दमोह (म.प्र.) की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना अत्यंत दुखद है। बच्ची के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है और हम उनके साथ खड़े हैं।

मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि हरियाणा की सरकार अपराधी को कड़ी सज़ा देगी। (file photo)
भोपालः हरियाणा में मध्य प्रदेश मूल की 5 वर्षीय मासूम बालिका की बलात्कार के बाद हत्या को म.प्र. सरकार ने गंभीरता से लिया है।
इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की। इसके साथ ही राज्य के एवं बड़े पुलिस अधिकारी को घटना स्थल पर हरियाण के झज्जर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि कल हरियाणा के झज्जर में मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले राज मिस्त्री की पांच वर्षीय बेटी के साथ बीते रविवार एक व्यक्ति ने बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। यह मामला आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उठा।
मध्यप्रदेश की पुलिस टीम को हम झज्जर भेज रहे हैं वे वहां जाकर पीड़ित परिवार से बात करेंगे और हर संभव मदद करेंगे। तात्कालिक सहायता के रूप में चार लाख रुपये की राशि हम वहां भेज रहे हैं और मेरा पूरा विश्वास है कि हरियाणा की सरकार अपराधी को कड़ी सज़ा देगी: म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहानhttps://t.co/JYZvIdbnIL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2020
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत हरियाणा के मुुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से फोन पर बात कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चौहान को बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए आर्थिक सहायता देने के साथ मध्यप्रदेश पुलिस से भी मामले की जांच कराने के निर्देश दिए है। दिल्ली में पदस्थ मध्यप्रदेश के एडीजी अनंत कुमार सिंह झज्जर पहुंच रहे है। उन्होंने निर्देश दिए है कि मध्य प्रदेश पुलिस भी इस मामले को गंभीर से तहकीकात करे।
क्या है मामला
म.प्र. की दमोह निवासी एक परिवार हरियाणा के झज्जर मेें राज मिस्त्री का काम करता है। रविवार को परिवार की पांच साल की मासूम बच्ची का जन्मदिन था। आरोपी दरिंदा मासूम के घर आया फिर उसके पिता को बंधक बनाकर उसकी मां से छेड़छाड़ करने लगा। मां जब भागकर घर से बाहर निकल गई, तभी आरोपी मासूम को उठाकर अपने घर ले गया और दरिंदगी करने के बाद हत्या कर दी।
म.प्र.में खुलेंगे तीन नए विश्वविद्यालय
मध्य प्रदेश में तीन नए निजी विश्वविवद्यालय खुलेंगे। इसके साथ ही धर्म स्वातंत्र विधेयक को राज्य मंत्री की अगली बैठक मेें आगामी 26 दिसंबर को प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के दमोह, जबलपुर और इंदौर में एक-एक निजी यूनीवर्सिटी खोलने की अनुमति प्रदान की गई।
दमोह में एकलव्य इंदौर में अरविन्दो और जबलपुर में महाकौशल निजी विश्वविद्यालय को खोलने की अनुमति मंत्रिमंडल ने दी। बैठक में लव जिहाद रोकने के लिए लगाए जा रहे, धर्म स्वातंत्रण विधेयक को कुछ संशोधनों के साथ-साथ मंत्रिमंडल की 26 दिसंबर को होने वाली अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद यह विधेयक राज्य विधानसभा के 28 दिसंबर से होने वाले विधानसभा के शीत कालीन सत्र में पेश किया जाएगा।