मध्य प्रदेश : दलित किशोरी ने छेड़छाड़ से तंग आकर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: July 27, 2021 21:25 IST2021-07-27T21:25:32+5:302021-07-27T21:25:32+5:30

Madhya Pradesh: Dalit teenager commits suicide after getting fed up with molestation | मध्य प्रदेश : दलित किशोरी ने छेड़छाड़ से तंग आकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश : दलित किशोरी ने छेड़छाड़ से तंग आकर की आत्महत्या

टीकमगढ़ (मप्र), 27 जुलाई मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में 16 वर्षीय एक दलित किशोरी ने कथित रूप से गांव के कुछ लड़कों की छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार शाम को टीकमगढ़ से करीब 45 किलोमीटर दूर टानगा गांव में हुई।

जतारा पुलिस थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने मंगलवार को बताया कि 16 वर्षीय किशोरी ने सोमवार शाम को कथित तौर पर सल्फास खा लिया, जिससे हालत बिगड़ने पर उसे यहां जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस बालिका ने वहां उपचार शुरू होने के पहले ही दम तोड़ दिया।

त्रिवेदी ने बताया कि मृतक बालिका के भाई के अनुसार उसकी बहन पर गांव के दो-तीन लड़के हमेशा अश्लील टिप्पणी करते थे और अन्य तरह से तंग करते थे जिसके वजह से उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया था।

उन्होंने कहा कि पिछले छह-सात दिनों की छेड़छाड़ से वह बेहद परेशान थी और अपनी परेशानी के बारे में उसने अपने परिजनों को अवगत करा दिया था। इसके बावजूद उसके परिजन द्वारा मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।

त्रिवेदी ने कहा कि इस मामले में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और उन कथित मनचलों की पहचान की जा रही है जिनसे तंग आकर किशोरी को अपनी जान गवांनी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Dalit teenager commits suicide after getting fed up with molestation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे