मध्य प्रदेशः एंबुलेंस नहीं मिलने का आरोप, स्कूटी से कोरोना संदिग्ध को पहुंचाया अस्पताल, रास्ते में ही तोड़ा दम

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 15, 2020 14:10 IST2020-04-15T14:10:32+5:302020-04-15T14:10:32+5:30

Madhya Pradesh: खंडवा जिले के खड़कपुरा इलाके में सामने आई, जहां 65 वर्षीय शेख हामिद को भी एम्बुलेंस देने से मना कर दिया गया। वह पहले से ही शुगर और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में एक स्कूटी से ले जाया गया, लेकिन चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।

Madhya Pradesh: corona suspect rushed to hospital on scooter dies after Refused Ambulance in Indore | मध्य प्रदेशः एंबुलेंस नहीं मिलने का आरोप, स्कूटी से कोरोना संदिग्ध को पहुंचाया अस्पताल, रास्ते में ही तोड़ा दम

कोरोना संदिग्ध मरीज की स्कूटी पर ही हुई मौत। (फोटोः एनडीटीवी)

भोपालः कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां कोविड-19 के दो संदिग्धों को एंबुलेंस देने से मना कर दिया गया। इसके बाद उन्हें स्कूटी के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दोनों मरीजों ने दम तोड़ दिया। ये दोनों मामले मध्य प्रदेश के हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पहले मामला इंदौर के बडवाली चौकी का है। इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां सोमवार को पंडुराव चांदवे (60) को सांस लेने में परेशानी हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मृतक चांदवे के भाई के अनुसार, अस्पताल में डॉक्टरों ने बस कुछ दवाएं दीं और उन्हें घर भेज दिया।

परिजनों के अनुसार, अगले दिन उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में एक एम्बुलेंस के लिए फोन किया। अस्पताल की ओर से एंबुलेंस देने मना कर दिया गया। ऐसी स्थिति में बिना कोई विकल्प सूझे स्कूटी के जरिए मरीज को महाराजा यशवंतराव अस्पताल ले जाया गया और सीधा ओपीडी में पहुंचा, जहां मरीज पंडुराव चांदवे को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि परिजनों के आरोपों का इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ने खंडन किया।

दूसरी घटना खंडवा जिले के खड़कपुरा इलाके में सामने आई, जहां 65 वर्षीय शेख हामिद को भी एम्बुलेंस देने से मना कर दिया गया। वह पहले से ही शुगर और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में एक स्कूटी से ले जाया गया, लेकिन चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। खड़कपुरा क्षेत्र में अबतक 14 COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं और इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

आपको बता दें, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 757 पर पहुंच गई है। मंगलवार को प्रदेश में दो इन्दौर और एक मरीज की भोपाल में मौत हुई है। इसके बाद इस महामारी से प्रदेश में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा एवं देवास में एक-एक शामिल हैं। 

Web Title: Madhya Pradesh: corona suspect rushed to hospital on scooter dies after Refused Ambulance in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे