भोपाल, 17 सितंबरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को संकल्प यात्रा के तहत रोड शो और रैली संबोधित कर रहे हैं। दोपहर करीब एक बजे उनका रोड शो लाल-घाटी सर्किल से रवाना हुआ। संकल्प यात्रा के लिए लोग बड़ी संख्या में जुटे हैं इससे इलाके में यातायात भी प्रभावित हो रहा है। रोड शो समाप्त करने के बाद शाम 4 बजे राहुल गांधी दशहरा ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
अपने भोपाल के एकदिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक रोड-शो में शामिल होने जा रहा हूँ| यह रोड-शो 1:30 बजे लाल-घाटी सर्कल से निकलेगी। शाम 4 बजे BHEL दशहरा ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लूँगा। भोपाल-वासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूँ। CongressSankalpYatra'
भोपाल में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। राहुल ने रोड शो की शुरुआत से पहले पूजा-अर्चना की और शंखनाद की ध्वनि गूंजती रही। यह साफ संकेत है कि मध्य प्रदेश में पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर बढ़ रही है। पूरे शहर में राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं। कई पोस्टर में राहुल शिवलिंग पर जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में राहुल गांधी को शिवभक्त करार दिया गया है।