MP: कांग्रेस नेता का बयान, पार्टी में फूट है एक दुर्भाग्य, वर्चस्व की लड़ाई से खराब हो रही छवि
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 27, 2020 19:25 IST2020-01-27T19:25:13+5:302020-01-27T19:25:13+5:30
Madhya Pradesh: कांग्रेस नेता अजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कहा है कि यह सिर्फ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ बता सकते हैं कि नियुक्ति में देर क्यों हो रही है.

File Photo
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि पार्टी ने अनुशासनहीनता की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है और मेरा मानना है कि यह वर्चस्व की लड़ाई है और इसके चलते पार्टी की छवि भी खराब हो रही है. कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जो फूट नजर आ रही है, यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है. वर्चसव की लड़ाई ही इस फूट का कारण है, जिसके चलते कांग्रेस की छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों की लड़ाई सिर्फ वर्चस्व को बनाए रखने के लिए हो रही है. आकाओं को नजदीक दिखाने की होड़ में इस तरह के परिणाम सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कहा है कि यह सिर्फ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ बता सकते हैं कि नियुक्ति में देर क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि जितने लोग हैं, वो खुद बनने के लिए लाइन में लगे हैं और बनाने वाले सिर्फ दो लोग हैं. यह आपस में सूची बना लें तो कोई बात हो. वहीं निगम मंडलों में नियुक्ति पर कहा कि मंडल और निगम में हो रही नियुक्ति की देर का जवाब मुख्यमंत्री कमलनाथ ही दे सकते है, क्योंकि इन पदों के लिए लाइन लंबी है.
यहां उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में आए दिन कांग्रेस नेताओं की अनुशासनहीनता के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर में कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हो गई थी.
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसके पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की थी. यहां तक की प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का द्वार ही तोड़ दिया था.इसके अलावा कई अवसरों पर कांग्रेस नेताओं के बीच अनुशासनहीनता और गुटबाजी साफ नजर आई है.