कमलनाथ के मंत्री ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की पैरवी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 13, 2020 05:32 IST2020-01-13T05:32:56+5:302020-01-13T05:32:56+5:30

मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया, मगर इस बीच कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की मांग तूल पकड़ने लगी है.

Madhya Pradesh: CM Kamal Nath minister advocates sending Jyotiraditya Scindia to Rajya Sabha | कमलनाथ के मंत्री ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की पैरवी

ज्योतिरादित्य सिंधिया। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग तूल पकड़ने लगी है.इस बार शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी, सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की पैरवी करते हुए नजर आए. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मध्य प्रदेश में एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग तूल पकड़ने लगी है. सिंधिया समर्थक तो लंबे समय उन्हें राज्यसभा भेजने या पार्टी में बड़ा पद देने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस बार शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी, सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की पैरवी करते हुए नजर आए. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया, मगर इस बीच कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की मांग तूल पकड़ने लगी है. वैसे कमलनाथ समर्थक तो लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं. पूर्व में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट भी इसे लेकर बयान दे चुके हैं कि सिंधिया को राज्यसभा भेजना चाहिए. पार्टी नेतृत्व से इस तरह की मांग कर चुके हैं. अब कमलनाथ के दूसरे मंत्री और सिंधिया समर्थक स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने यह मांग कर डाली है. डा. चौधरी ने आज रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के वरिष्ठ और काबिल नेता है. उन्हें राज्यसभा भेजा जाना चाहिए. सिधिंया को राज्यसभा भेजने से पार्टी को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा.

वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश से 9 अप्रैल 2020 को खाली हो रही 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्यसभा सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जा सकता है. 9 अप्रैल को कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और भाजपा से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वर्तमान में विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार खाली हो रही 3 सीटों में से 2 कांग्रेस और 1 भाजपा के खाते में जाने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आधा दर्जन दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, जो दावेदारी जता रहे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह और दीपक सक्सेना का नाम भी शामिल हैं. हालांकि माना जा रहा है कि एक सीट पर लंबे समय से नाराज चल रहे सिंधिया की नाराजगी को दूर करने के लिए पार्टी हाईकमान उन्हें राज्यसभा भेजने पर जोर दे रहा है. सिंधिया की गांधी परिवार से नजदीकी और नाराजगी को दूर करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Web Title: Madhya Pradesh: CM Kamal Nath minister advocates sending Jyotiraditya Scindia to Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे