Madhya pradesh by election 2020: सीएम शिवराज का दर्द, कहा-कांग्रेस मुझे एक्टर, नंगा भूखा कहते हैं, कभी कहते हैं लेट जाता हूं

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: October 14, 2020 18:56 IST2020-10-14T18:56:33+5:302020-10-14T18:56:33+5:30

मध्य प्रदेश उपचुनावः पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ ही कांग्रेस नेता कभी मुझे एक्टर कहते हैं, कभी मुझे नंगा भूखा कहते हैं, कभी कहते हैं लेट जाता हूं. अब मैं क्या करूं. येसे आरोप कांग्रेस की घटिया मानसिकता को बताते  हैं.

Madhya pradesh by election 2020 CM Shivraj's bjp congress actor naked hungry lie down | Madhya pradesh by election 2020: सीएम शिवराज का दर्द, कहा-कांग्रेस मुझे एक्टर, नंगा भूखा कहते हैं, कभी कहते हैं लेट जाता हूं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे 5 बार के सांसद और 5 बार के विधायक हैं.  (file photo)

Highlightsमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उन पर लगातार लगाए जा रहे.उपचुनाव वाले 33 जिलों में 107 ग्रामीण पेयजल कार्यों का भूमिपूजन वीडियो कांफ्रेंसिंग करने के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कही.चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता मुझे कभी नंगा भूखा कहती है फिर हिसाब लगाते है कि मेरे पास क्या क्या है.

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उन पर लगातार लगाए जा रहे. आरोपों को लेकर दर्द और दुख जताते हुए जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ ही कांग्रेस नेता कभी मुझे एक्टर कहते हैं, कभी मुझे नंगा भूखा कहते हैं, कभी कहते हैं लेट जाता हूं. अब मैं क्या करूं. येसे आरोप कांग्रेस की घटिया मानसिकता को बताते  हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज राजधानी के मिंटो हाल में  गैर उपचुनाव वाले 33 जिलों में 107 ग्रामीण पेयजल कार्यों का भूमिपूजन वीडियो कांफ्रेंसिंग करने के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कही.

चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता मुझे कभी नंगा भूखा कहती है फिर हिसाब लगाते है कि मेरे पास क्या क्या है. कभी कहते हैं, कि मैं तो कभी कहते हैं जेब में नारियल लेकर घूमता है. कभी कहते है लेट जाता है. इस तरह के व्यक्तिगत आरोप लगाना ठीक नही.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे 5 बार के सांसद और 5 बार के विधायक हैं.  इसके साथ ही चौथी बार  प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, इसके बावजूद उनकी तुलना फिल्म अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान से की जा रही है. यह भाषा शैली ठीक नहीं है. राजनीति में इस तरह के व्यक्तिगत आरोपों से बचा जाना चाहिए. यह ठीक नहीं है.

Web Title: Madhya pradesh by election 2020 CM Shivraj's bjp congress actor naked hungry lie down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे