मध्यप्रदेश में बोले बिहार सीएम नितीश कुमार- 'रुपये लगाओ और चुनाव लड़ो'

By राजेंद्र पाराशर | Updated: March 22, 2019 20:16 IST2019-03-22T20:16:40+5:302019-03-22T20:16:40+5:30

मध्यप्रदेश में शरद यादव से अलग होने के बाद से जनता दल यू का संगठन जो बिखरा, वह अब तक मजबूत नहीं हुआ है।

Madhya pradesh: Biahr cm Nitish Kumar says invest money and fight election | मध्यप्रदेश में बोले बिहार सीएम नितीश कुमार- 'रुपये लगाओ और चुनाव लड़ो'

मध्यप्रदेश में बोले बिहार सीएम नितीश कुमार- 'रुपये लगाओ और चुनाव लड़ो'

जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कुमार ने मध्यप्रदेश इकाई को साफ कह दिया कि प्रदेश में अगर चुनाव लड़ना है तो खुद रुपए लगाएं, संगठन के भरोसे न रहें। इसके बाद प्रदेश इकाई ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने का मन बना लिया है।

मध्यप्रदेश में शरद यादव से अलग होने के बाद से जनता दल यू का संगठन जो बिखरा, वह अब तक मजबूत नहीं हुआ है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में जनता दल यू अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतार रहा है।

प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में जब यह मुद्दा उठाया और प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए तीन लोकसभा सीटों सीधी, रतलाम और बालाघाट से प्रत्याशी मैदान में उतारने को कहा, तो राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस बात को पहले तो गंभीरता से नहीं लिया और साफ कह दिया कि प्रदेश इकाई अगर प्रत्याशी उतारना चाहती है तो अपने दम पर चुनाव लड़े, फंड पार्टी नहीं देगी।

राष्ट्रीय नेतृत्व के इस रुख को देख पहले तो प्रदेश के पदाधिकारी चिंतित हुए, मगर कार्यकारिणी की बैठक में अन्य पदाधिकारियों से भी चर्चा की तो एक तीन सदस्यीय समिति बना दी, वह समिति अब यह तय करेगी कि प्रदेश में चुनाव लड़ना है या फिर नहीं। हालांकि प्रदेश पदाधिकारिरयों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कुमार ने साफ संकेत दे दिए हैं कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारें, बल्कि निचले स्तर पर संगठन को मजबूत करें। नितीश कुमार का संदेश साफ था कि नगरीय निकाय के चुनाव लड़ें और संगठन को मजबूत करें।

Web Title: Madhya pradesh: Biahr cm Nitish Kumar says invest money and fight election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे