मौसम की जानकारी: एमपी में मानसून मेहरबान, भारी वर्षा और बिजली गिरने-चमकने का येलो अलर्ट
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 26, 2020 15:28 IST2020-06-26T15:11:25+5:302020-06-26T15:28:03+5:30
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथ शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

शाजापुर, खण्डवा, विदिशा, अशोकनगर, उमरिया, मण्डला, दमोह, सागर के जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है.
भोपालः मध्य प्रदेश में मानूसन पूरी तरह मेहरबान हो चुका है. मानूसन की मेहरबानी से जून माह में ही राज्य के अधिकांश जलाशयों और तालाबों में पर्याप्त पानी भर चुका है.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य में भारी वर्षा और बिजली चमकने व गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथ शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर अच्छी से धीमी बरसात हुई. प्रदेश के कई स्थानों पर इस दौरान तेज हवायें भी चली. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों भोपाल शहर में 34.4, उमरिया में 31.2, सिवनी में 40.6 दतिया में 2, धार में 5.1, सागर में 8, दमाहे में 4, सतना में 1 में, होशंगाबाद में 1 बैतूल में 0.6 मिली मीटर सरकान जर्द की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में जबलपुर, सागर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों कुछ स्थानों पर चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
आगमी 24 घंटों में होशंगबाद, बैतूल, हरदा, आगर, शाजापुर, खण्डवा, विदिशा, अशोकनगर, उमरिया, मण्डला, दमोह, सागर के जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, उज्जैन, देवास, शाजापुर, खण्डवा, अशोकर जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.