मौसम अपडेटः मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी, भारी बरसात और बिजली गिरने की चेतावनी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 1, 2020 16:38 IST2020-07-01T16:38:31+5:302020-07-01T16:38:31+5:30
मौसम विभाग के अनुसार बाजाग, मुलताई में 7, हनुमना, रेहली, सौसर, गुढ़, नैनपुर में 5, गढ़ाकोटा, सिवनी, केवलारी, मानपुर, श्योपुरकला में 4, बड़ौदा, बिछुआ, चांद, विजयराघौगढ़, गोहरगंज, पचमढ़ी, भीमपुर में 3, बरेली, सोहागपुर, सबलगढ़, मलाजखंड में 2 सेमी बरसात दर्ज की गई.

सागर, दमोह जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.
भोपालः मौसम विभाग ने राज्य में भारी बरसात के साथ, बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी दी है.पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर रीवा, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार बाजाग, मुलताई में 7, हनुमना, रेहली, सौसर, गुढ़, नैनपुर में 5, गढ़ाकोटा, सिवनी, केवलारी, मानपुर, श्योपुरकला में 4, बड़ौदा, बिछुआ, चांद, विजयराघौगढ़, गोहरगंज, पचमढ़ी, भीमपुर में 3, बरेली, सोहागपुर, सबलगढ़, मलाजखंड में 2 सेमी बरसात दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में उज्जैन संभाग तथा धार एवं इंदौर के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
इसके साथ ही ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उज्जैन संभाग तथा धार, होशंगाबाद, सागर, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में तथा धार, इंदौर, खण्डवा, खरगौन, छिंदवाड़ा, मण्डला, सिवनी, सागर, दमोह जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.