मध्य प्रदेश में कोविड केस 54 हज़ार के पार, मरने वालों की संख्या 1246

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 24, 2020 22:09 IST2020-08-24T22:09:38+5:302020-08-24T22:09:38+5:30

कोरोना से  17 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही कोरोना में अब तक मरने वालों की संख्या 1246  हो गई. राज्य में आज कोरोना से  841  लोग ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या  41231  हो गई.

Madhya Pradesh bhopal covid case crosses 54 thousand death toll is 1246 | मध्य प्रदेश में कोविड केस 54 हज़ार के पार, मरने वालों की संख्या 1246

भोपाल में  7640 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Highlightsराज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के  129 नए प्रकरण सामने आए. कोरोना पाजिटिव की संंख्या  बढ़कर  9413 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से  1 व्यक्ति की मृत्यु हुई. भोपाल में अब तक कोरोना से 263 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर  95 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए.

भोपालः कोरोना के आज आए 1292  नए प्रकरणों साथ ही, मध्य प्रदेश में  कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़कर  54421  हो गई है. इन प्रकरणों के साथ ही राज्य में कोरोना  के  एक्टिव प्रकरणों की  संख्या  11944 हो गई है.

राज्य  में आज कोरोना से  17 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही कोरोना में अब तक मरने वालों की संख्या 1246  हो गई. राज्य में आज कोरोना से  841  लोग ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या  41231  हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के  129 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या  बढ़कर  9413 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से  1 व्यक्ति की मृत्यु हुई.

राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 263 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर  95 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में  7640 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. भोपाल में इस समय कोरोना के  1510 एक्टिव मामले हैं. 
 

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार   इंदौर में आज कोरोना के 247 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या  बढ़कर  11408 हो गई. इंदौर  में आज कोरोना से  4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इंदौर  में अब तक कोरोना से  364 लोगों की मौत हो चुकी है.

इंदौर में आज  218  लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना  हो गए. इनको मिलाकर इंदौर में अब तक   7874 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस समय इंदौर में 3170  कोरोना के एक्टिव प्रकरण हैं.  

Web Title: Madhya Pradesh bhopal covid case crosses 54 thousand death toll is 1246

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे