एमपी में 710 नए केस, संक्रमितों की संख्या 23,310, सबसे ज़्यादा एक्टिव मरीज़ इंदौर में, 738 लोगों की मौत

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 20, 2020 21:14 IST2020-07-20T21:14:04+5:302020-07-20T21:14:04+5:30

प्रदेश में आज कोरोना से 17  लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के संक्रमण से  738 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य में आज कोरोना से पीड़ित  373 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना से  15684  लोग ठीक हो चुके हैं.

Madhya Pradesh bhopal coronavirus 710 new cases number of infected 23,310 most active patients in Indore 738 deaths | एमपी में 710 नए केस, संक्रमितों की संख्या 23,310, सबसे ज़्यादा एक्टिव मरीज़ इंदौर में, 738 लोगों की मौत

सबसे  ज़्यादा 1568 एक्टिव मरीज़ इंदौर ज़िले में हैं और सबसे कम एक एक्टिव मरीज डिंडोरी जिले  में है। (file photo)

Highlightsभोपाल में कोरोना से 4 मौत हुई. भोपाल में अब तक कोरोना से  138 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इंदौर में आज कोरोना के 120 नए मामले सामने आए. इस तरह अब तक इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों के 6155 मामले सामने आ चुके है.स्वास्थ्य विभाग के ओर जारी कोरोना बुलिटेन के मुताबिक प्रदेश के  सभी 52 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज है.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार कर गई है. मध्य प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए. कल रविवार को मप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22600 थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी विवरण के अनुसार प्रदेश  में आज तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 23310 हो गई.

प्रदेश में आज कोरोना से 17  लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के संक्रमण से  738 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य में आज कोरोना से पीड़ित  373 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना से  15684  लोग ठीक हो चुके हैं.

प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 6888 एक्टिव प्रकरण

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 6888 एक्टिव प्रकरण है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के  142  नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  4363 हो गई.

राजधानी में आज 52 लोगो चिरायु अस्पताल से लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए. राजधानी के अन्य अस्पतालों से  12 लोग आज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. आज भोपाल में कोरोना से 4 मौत हुई. भोपाल में अब तक कोरोना से  138 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 

इंदौर में आज कोरोना के 120 नए मामले सामने आए. इस तरह अब तक इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों के 6155 मामले सामने आ चुके है. इंदौर में आज कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हुई. इंदौर में अब तक 295 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. इंदौर में आज कोरोना से 54  लोग ठीक हुए. इसको मिलाकर इंदौर में अब तक कोरोना से 4292 लोग ठीक हो चुके है. स्वास्थ्य विभाग के ओर जारी कोरोना बुलिटेन के मुताबिक प्रदेश के  सभी 52 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज है. सबसे  ज़्यादा 1568 एक्टिव मरीज़ इंदौर ज़िले में हैं और सबसे कम एक एक्टिव मरीज डिंडोरी जिले  में है।

इंदौर और भोपाल के लोगों ने ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई इसलिए वहाँ बढ़ा कोरोना

इंदौर और भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इंदौर और भोपाल में लोगों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई है. इन्हीं लोगों की वजह से प्रदेश एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है. यह पूरी तरह से सफल है. इस अभियान के तहत विभाग ने बहुत सारे मरीजों को चिह्नित किया है.

 

राज्य के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में तीन, मुरैना में दो और जबलपुर, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 295 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 138, उज्जैन में 71, सागर में 25, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 19, खरगोन में 16, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’

Web Title: Madhya Pradesh bhopal coronavirus 710 new cases number of infected 23,310 most active patients in Indore 738 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे