भिण्ड, 4 सितंबर: जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में बेसली नदी पर पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में मारूति वैन के बह जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
जिला पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात मेहगांव से झांसी जा रही मारूति वैन बेसली नदी पर पुल को पार करते समय तेज बहाव में बह गई।
उन्होंने बताया कि वैन चालक के किसी तरह वैन से बाहर निकल कर शोर मचाने पर घटा गांव के रहने वाले लोगों ने मदद कर दो लोगों को बचा लिया, लेकिन वैन में सवार चार लोग पानी में डूब गये, जिनके शव बाद में बरामद किये गये।
उन्होंने कहा कि चारों मृतक एक ही परिवार से हैं। मृतकों की पहचान ओमप्रकाश पटेरिया (40) उनकी पत्नी लता (36) पुत्री दिव्या (12) और पुत्र श्रीनारायण (10) के तौर पर हुई है।