मध्य प्रदेश: गुना जिले में बस हादसा, 10 लोगों की मौत, 47 घायल

By भाषा | Updated: May 21, 2018 18:24 IST2018-05-21T18:24:32+5:302018-05-21T18:24:32+5:30

हादसे में बस चालक सहित सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Madhya Pradesh: At Least 10 people dead and 47 Injured in bus accident | मध्य प्रदेश: गुना जिले में बस हादसा, 10 लोगों की मौत, 47 घायल

मध्य प्रदेश: गुना जिले में बस हादसा, 10 लोगों की मौत, 47 घायल

गुना, 21 मई: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को रूठियाई कस्बे के समीप एक बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दस लोगों की मौत हो गयी जबकि 47 लोग घायल हो गये।निजी यात्री बस उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से अहमदाबाद जा रही थी।

गुना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक अस्थाना ने बताया कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रही बस गुना से लगभग आठ किलोमीटर दूर रूठियाई कस्बे के पास सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गयी। हादसे में बस चालक सहित सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में डेढ़ साल की एक बच्ची भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 47 बस यात्रियों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें तीन की हालत गंभीर है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजन को सौंप दिये हैं।धरनावदा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज बिरथरे ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक फरार है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। एसडीएम दिनेश शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 15,000 रूपये तथा प्रत्येक घायल को 7,500 रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Web Title: Madhya Pradesh: At Least 10 people dead and 47 Injured in bus accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे