संप्रदाय विशेष वायरल वीडियो पर कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने दी सफाई, कहा-धर्म की राजनीति में बौखला गई है BJP

By स्वाति सिंह | Updated: November 22, 2018 13:45 IST2018-11-22T13:45:31+5:302018-11-22T13:45:31+5:30

Madhya Pradesh Assembly Elections: मंगलवार को कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में कमलनाथ कथित तौर पर यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि "अगर चुनावों में मुसलमान समाज के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े, तो कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।" 

madhya pradesh assembly elections: Congress' Kamal Nath attacks on BJP over viral video of him seeking 90% vote in Muslim areas | संप्रदाय विशेष वायरल वीडियो पर कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने दी सफाई, कहा-धर्म की राजनीति में बौखला गई है BJP

संप्रदाय विशेष वायरल वीडियो पर कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने दी सफाई, कहा-धर्म की राजनीति में बौखला गई है BJP

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सोशल मीडिया पर सामने आए विवादास्पद वीडियो को लेकर अब उन्होंने सफाई दी है। कमलनाथ ने कहा धर्म की राजनीति में ये बौखला गए हैं।ये वीडियो और व्हाट्सएप की राजनीति पर उतर आए हैं। मुझे इसकी चिंता नहीं है, क्योंकि जनता इस सब बातों से प्रभावित होने वाली नहीं है। सच्चाई सबके सामने है।


बता दें कि मंगलवार को कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में कमलनाथ कथित तौर पर यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि "अगर चुनावों में मुसलमान समाज के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े, तो कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।" 

वीडियो वायरल होने बाद बीजेपी ने सूबे के प्रमुख विपक्षी दल पर बुधवार को आरोप लगाया कि वह सूबे के आसन्न विधानसभा चुनावों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के हथकंडे अपना रहा है। 

बीजेपी नेता ने कहा था 'बंद कमरे में एक संप्रदाय विशेष के लोगों से चर्चा के दौरान कमलनाथ के विवादास्पद बोल से तसदीक हो गयी है कि सूबे के विधानसभा चुनावों में हताश हो चुकी कांग्रेस सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के हथकंडे अपना रही है और अपने फायदे के लिये दो वर्गों के बीच खाई पैदा करना चाहती है।'

उधर, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के "डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट" ने कमलनाथ के वीडियो में काट-छांटकर इसका चुनिंदा हिस्सा सोशल मीडिया पर डाला है। 

उन्होंने कहा, "कमलनाथ सूबे में पिछले 15 साल से सत्तारूढ़ बीजेपी से किसानों की बुरी स्थिति, महिलाओं से बढ़ते बलात्कार और अन्य वास्तविक मुद्दों पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन इन मुद्दों से मतदाताओं का ध्यान भटकाने के लिये भाजपा के लोग नित नये हथकंडे अपना रहे हैं।" 

ओझा ने कहा कि कमलनाथ हर जाति और संप्रदाय के लोगों से मिलकर अपील कर रहे हैं कि वे 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करें। 

English summary :
Now he has given clearance to the controversial video of the Madhya Pradesh Congress chief Kamal Nath on social media. Kamal Nath said that they have been disturbed in the politics of religion. They have come to the politics of the video and whatsapp.


Web Title: madhya pradesh assembly elections: Congress' Kamal Nath attacks on BJP over viral video of him seeking 90% vote in Muslim areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे