मध्य प्रदेश में बुधवार (28 नवंबर) को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में 5 करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मध्यप्रदेश में चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. उत्तर प्रदेश में लगे प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में सपा और बसपा ने कुछ स्थानों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. कुछ स्थानों पर दोनों ही बडेÞ दलों के बागी मुकाबले में हैं.मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य में बुधवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव कर्मचारियों को आज मंगलवार को रवाना किया गया.
राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होगा. इनमें से 227 मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक और तीन मतदान केंद्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा जो नक्सल प्रभावित है, वहां मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा. प्रदेश में कुल 5 करोड़ 4 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
इनमें पुरुष मतदाता 2,63,14,957 और महिला मतदाता 2,40,77,719 हैं. मतदाताओं में 18 से 19 साल के 15,78,167 (3़13 प्रतिशत), 20 से 29 साल के 1,37,83,383 (27़ 38 प्रतिशत), 30 से 39 साल के 1,28,74,974 (25़ 58 प्रतिशत), 40 से 49 साल के 99,30,546 (19़ 73 प्रतिशत) मतदाता है.
केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां
सुरक्षा व्यवस्था में एक लाख अस्सी हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए तथा शांतिपूर्ण मतदान के उद्देश्य से केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां तैनात की गयी हैं. इसमें 17 हजार जवान और अधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से आए 33 हजार होमगार्ड भी निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किए जाएंगे.
बालाघाट जिले में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 76 कम्पनियां, भिण्ड में 24, छिंदवाड़ा और मुरैना में 19-19, सागर और भोपाल में 18-18 कंपनियां तैनात की गयी हैं. प्रदेश के 85 प्रतिशत पुलिस बल तथा होमगार्ड के 90 प्रतिशत बल चुनाव कार्य में तैनात किए गएं हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बालाघाट, मंडला और भोपाल में एक-एक हेलीकाप्टर तैनात रहेंगे. संचार व्यवस्था बेहतर करने के लिए 20 सेटेलाइट फोन एवं 28 हजार वायरलेस सेट चुनाव में उपयोग किए जा रहे हैं.
सार्वजनिक अवकाश घोषित: राज्य शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2018 के अन्तर्गत 28 नवंबर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं.