लाइव न्यूज़ :

बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर MP विधानसभा में हंगामा, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से भाजपा ने मांगा इस्तीफा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 17, 2019 21:00 IST

मध्यप्रदेश विधानसभाः प्रश्नकाल शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य विधायकों ने राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक बच्चे की मौत के खुलासे समेत समूची कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की.

Open in App
ठळक मुद्देमध्यप्रदेश विधानसभा में आज कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगााम किया. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पहले पांच मिनट के लिए स्थगित होने के बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसी के चलते आज प्रश्नकाल नहीं चल सका. विपक्षी नेताओं ने एक सुर में कहा कि, प्रदेश में कानून का राज नहीं रहा. मासूम बच्चों की हत्याएं हो रही हैं. उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगााम किया. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पहले पांच मिनट के लिए स्थगित होने के बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसी के चलते आज प्रश्नकाल नहीं चल सका. हंगामें के बीच भाजपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृह मंत्री बाला बच्चन से इस्तीफे की मांग भी की और जब मांग पूरी नहीं हुई तो भाजपा सदस्यों ने विरोधकरते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया.

प्रश्नकाल शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य विधायकों ने राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक बच्चे की मौत के खुलासे समेत समूची कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की. इस पर विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि विपक्ष प्रश्नकाल चलने दे. इसी बीच भाजपा के सदस्यों ने लगातार अपनी मांग उठाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. 

विपक्षी नेताओं ने एक सुर में कहा कि, प्रदेश में कानून का राज नहीं रहा. मासूम बच्चों की हत्याएं हो रही हैं. उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में इस मुद्दे पर प्रश्नकाल रोककर तत्काल चर्चा कराई जाए. बिगड़ती कानून व्यवस्था से गुस्साए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृहमंत्री बाला बच्चन के इस्तीफे की मांग की है. शिवराज ने आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है.

लगातार हंगामे के चलते अध्यक्ष प्रजापति ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी. सदन के समवेत होने पर भी विपक्ष लगातार अपनी मांग पर अड़ा रहा. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले भी इस प्रकार चर्चा हुई हैं. विपक्ष के अन्य सदस्य भी स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग करते रहे. लगातार हंगामा होते देख अध्यक्ष प्रजापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

दोबारा सदन समवेत होने पर भाजपा सदस्यों का हंगामा जारी रहा.इस बार सत्ता पक्ष की ओर से सभी मंत्रियों ने विपक्ष के हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीते 15 साल में मध्य प्रदेश की स्थिति बेहद खराब थी. दुष्कर्म के मामलों में देश भर में प्रदेश अव्वल था. मध्य प्रदेश लगातार अपराध हो रहे थे, तब क्यों किसी ने चिंता नहीं ? अब श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. इस कारण सदन में हंगामा किया जा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बाद भी भाजपा सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे. भाजपा सदस्यों का कहना था कि वे स्थगन पर चर्चा चाहते हैं. वहीं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति बार-बार यह कहते नजर आए कि स्थगन किसी एक विषय पर लाया जाता है, मगर विपक्ष का हंगामा जारी रहा. हंगामें के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया तो गर्भ गृह में पहुंचे भाजपा सदस्यों का हंगामा और तेज हो गया, इसके बाद उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया.

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत