भोपाल में 'लव जिहाद' का मामला! उमेश बनकर सलमान ने की शादी, अब धर्म बदलने के लिए दबाव, जांच के आदेश

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: November 28, 2020 14:32 IST2020-11-28T14:25:31+5:302020-11-28T14:32:54+5:30

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक लड़की ने आरोप लगाया है कि सलमान नाम के एक शख्स ने कुछ साल पहले नाम बदलकर उससे शादी की। अब लड़की पर धर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। दोनों को एक बच्चा भी है।

Madhya Pradesh alleged 'Love Jihad' case in Bhopal, Salman married as Umesh, pressure girl to change religion | भोपाल में 'लव जिहाद' का मामला! उमेश बनकर सलमान ने की शादी, अब धर्म बदलने के लिए दबाव, जांच के आदेश

भोपाल: लड़की ने युवक पर नाम बदलकर शादी करने का आरोप लगाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभोपाल के कोलार गेहूखेडा के एक युवती ने शख्स पर गलत नाम बताकर शादी का आरोप लगाया हैयुवती के आरोप के अनुसार सलमान नाम के शख्स ने उमेश बनकर उससे प्रेम रचाया और मंदिर में शादी कीदोनों को एक बच्चा भी है, सलमान अब धर्म बदलने का दबाव बना रहा है, मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मामला सामने आया है, जहां लड़की ने दूसरे धर्म के एक शख्स पर नाम बदलकर शादी करने का आरोप लगाया है. राजधानी के उपनगरिय क्षेत्र कोलार गेहूखेडा के एक युवती ने, राज्य के गृह एवं जेल मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से शिकायत करते हुए कहा कि सलमान नाम के एक युवक ने उमेश बनकर उससे प्रेम रचाया और मंदिर में शादी की. 

दोनों का एक बच्चा भी है. आरोप हैं कि अब उमेश अपना असली नाम सलमान बताते हुए उस पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बना रहा है. राज्य के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से मिलकर युवती ने बताया कि सलमान ने उसे उमेश बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद दोनों ने ही मंदिर में जाकर शादी कर ली. 

'शादी के कुछ समय बाद तक हिंदू बनकर रहा सलमान'

लड़की के आरोपों के अनुसार शादी के कुछ समय तक सलमान हिन्दू बनकर रहा. इस दौरान उनका एक बच्चा भी हुआ. अब उसने अपनी वास्तविक पहचान सलमान के तौर पर बताई है. सलमान अब युवती पर दबाव डाल रहा है कि वह भी इस्लाम को स्वीकार कर ले. 

लड़की के अनुसार इस्लाम नहीं अपनाने पर उसे मारा पीटा और प्रताड़ित किया जा रहा है. गृहमंत्री डा. मिश्रा ने इस सारे मामले की जांच डी आई जी इरशाद बली को सौंपी है.

पहले भी कोलार इलाके में आया था ऐसा मामला 

कुछ समय पहले ही कोलार इलाके में ही इसी तरह का एक और मामला सामने आया था. जिसमें झांसी से भगाई गई लड़की को जबरन इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर कर दिया गया था. यह मामला तब खुला तब लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी वहां मौत हो गई.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने जा रहा है. इसको लेकर तैयार किए गए प्रावधानों में ऐसे मामलों में दस साल की सजा की बात कही गई है.

Web Title: Madhya Pradesh alleged 'Love Jihad' case in Bhopal, Salman married as Umesh, pressure girl to change religion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे