किसान आंदोलनकारियों की सद्बुद्धि के लिए मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल रखेंगे उपवास

By भाषा | Updated: February 3, 2021 00:28 IST2021-02-03T00:28:57+5:302021-02-03T00:28:57+5:30

Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel will fast for the goodwill of farmer agitators | किसान आंदोलनकारियों की सद्बुद्धि के लिए मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल रखेंगे उपवास

किसान आंदोलनकारियों की सद्बुद्धि के लिए मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल रखेंगे उपवास

भोपाल, दो फरवरी मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को हवा दे रहे राजनीतिक संगठनों को सदबुद्धि देने की प्रार्थना के लिए वह हरदा में मां नर्मदा के नाभि स्थल पर चार फरवरी को एक दिन का उपवास रखेंगे।

पटेल ने सेंट्रल प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को सर्थन दे रहे राजनीतिक संगठनों से हाथ जोड़कर आंदोलन वापस लेने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं की सद्बुद्धि के लिए वह चार फरवरी को हरदा में मां नर्मदा के नाभि स्थल पर एक दिन का उपवास रखकर प्रार्थना करेंगे।’’

पटेल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गांव में संपत्ति का स्वामित्व दिया गया है, कृषि कानून बनाकर किसानों को उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में बराबरी पर लाने का प्रयास किया गया है। इसमें व्यवधान डालने से बाज आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश तरक्की की राह पर है, इसे चलने देना चाहिए।

पटेल ने उम्मीद जताई कि उपवास के बाद वास्तविक किसान संगठन के नेताओं को सदबुद्धि मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन समाप्त होना चाहिए ताकि किसानों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel will fast for the goodwill of farmer agitators

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे