मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खटलापुरा मंदिर घाट में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने कई लोग डूब गए। अब तक 11 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं और अभी भी कुछ लापता होने की सूचना है। इस खबर से जुड़ी अधिक जानकारी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटलापुरा मंदिर घाट पर लोग गणपति विसर्जन करने गए थे। नाव पर ज्यादा लोग सवार होने की वजह से नाव पलट गई। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।