सिंघू बॉर्डर पर अब ‘मेड इन पंजाब’ देसी गीजर पहुंचा

By भाषा | Updated: December 19, 2020 20:37 IST2020-12-19T20:37:53+5:302020-12-19T20:37:53+5:30

'Made in Punjab' Desi Geyser at Singhu Border Reaches Now | सिंघू बॉर्डर पर अब ‘मेड इन पंजाब’ देसी गीजर पहुंचा

सिंघू बॉर्डर पर अब ‘मेड इन पंजाब’ देसी गीजर पहुंचा

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में रोटी बनाने वाली मशीन, सौर पैनल तथा वाशिंग मशीनों की मौजूदगी के बीच अब पानी गर्म करने के लिए ‘मेड इन पंजाब’ देसी गीजर भी पहुंच गया है।

देसी गीजर के बारे में 52 वर्षीय मनजिंदर सिंह ने कहा, ‘‘यह पंजाबी जुगाड़ है। हम इसे देसी गीजर कहते हैं। पंजाब में यह हर घर में है। अब यह यहां भी हमारे पास है। हमें यह संगत ने लंगर में इस्तेमाल करने के लिए दिया है।’’

लुधियाना के गुरप्रीत सिंह इस गीजर के पहुंचने से खुश हैं। वहीं, गाजियाबाद के निवासी अजय नागर इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं।

पूर्व में ‘पिज्जा लंगर’ और ‘सलून सेवा’ जैसी चीजों के लिए भी सिंघू बॉर्डर पर हो रहा प्रदर्शन चर्चाओं में रहा है।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान नवंबर के अंत से दिल्ली की सीमा पर डटे हैं जिनमें से अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Made in Punjab' Desi Geyser at Singhu Border Reaches Now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे