लग्जरी वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:52 IST2021-06-29T20:52:18+5:302021-06-29T20:52:18+5:30

Luxury vehicle theft gang busted, five members arrested | लग्जरी वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच सदस्य गिरफ्तार

लग्जरी वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज, 29 जून प्रयागराज पुलिस ने लग्जरी वाहन चुराने वाले एक गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश कर उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच वाहन भी बरामद किए हैं जिनका मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये के करीब है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यह गिरोह पिछले कई दिनों से जिले में सक्रिय था और वाहनों की चोरी कर रहा था। पूछताछ पर इन्होंने बताया कि वे वाहन चुराकर उसे कैंट क्षेत्र में झाड़ियों में खड़ी कर देते थे और तीन-चार दिन बाद उसे अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से फार्च्यूनर, ब्रेजा, ईकोस्पोर्ट, क्रेटा और सफारी मॉडल की गाड़ियां बरामद की गईं। इसके अलावा इनके पास से अन्य उपकरण बरामद भी किए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रंजीत उर्फ रिंकू, आदित्य सिंह, मोहम्मद आरिफ, शीबू और शहंशाह के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Luxury vehicle theft gang busted, five members arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे